फरार हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर। बेलीपार पुलिस ने हत्या अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
बेलीपार थाना क्षेत्र में बीते दिसंबर 2022 में चाकू मारकर हत्या कर फरार चल रहे अभियुक्त अर्जुन निषाद को ककराखोर गांव हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। हत्या में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को बेलीपार पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों को उक्त जानकारी दिया।उन्होंने बताया कि वांछित अभियुक्त अर्जुन निषाद पुत्र भोला निषाद निवासी जुड़ापुर थाना बेलीपार को ककराखोर हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है इसमें समलित अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।