दिवंगत होमगार्ड्स जवान के परिजन को सीएम ने सौंपा 34 लाख का चेक

0
311

दिव्यांग होमगार्ड्स के परिजन को सीएम ने 34 लाख का चेक दिया

*भरण पोषण और बच्चे की शिक्षा में नहीं आने से परेशानी होगी : योगी आदित्यनाथ*

*ड्यूटी से घर जाने का वक्त गत साल 18 मार्च को सड़क हादसे में नारदमुनि की हो गई थी मौत*

गोरखपुर। जनता के प्रति संवेदनशील सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में विकलांग होमगार्ड युवा नारदमुनि के परिजन को कुल 34 लाख रुपये की राशि की सहायता का चेक मांगा। वे बेहद आत्मीयता देते हुए यह भी कहते हैं कि भरण पोषण और बच्चे की बेहतर शिक्षा में कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

शनिवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने सभाकक्ष में होमगार्ड्स युवा लेट नारदमुनि के परिजन (पिता और पुत्र) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नंबर नंबर के रूप में क्रमशः 30 लाख व 4 लाख रुपये का चेक चेक किया। कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र के रामनगर केवटलिया टोला सरूफगंज निवासी नारदमुनि की 18 मार्च 2022 को ड्यूटी से घर जाने के लिए घंटों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह बी कंपनी नगर क्षेत्र गोरखपुर में कार्यरत थे। उनकी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है ब्लाॅक्ड। उनके इकलौते नाबालिग बेटे 11 वर्षीय अजय कुमार की देखभाल उनके दादाजी परशुराम द्वारा की जाती है।

सहायता राशि का चेक प्रदान करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेट नारदमुनि के पिता परशुराम और बेटे अजय कुमार को स्वीकृति देते हुए कहा कि उनके रहने की स्थिति होने की आवश्यकता नहीं है। हर हालत में वह मदद करने के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने अजय कुमार को आशीर्वाद देते हुए खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही कहा कि कोई परेशानी आए तो मुझे लगता है। हर मुश्किल दूर होगी। इस दौरान होमगार्ड्स के मंडलीय कमांडेंट केएच मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट विंध्याचल के पाठक भी मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here