समाजवादियों ने एमएलसी स्नातक के लिये रणनीति बनाये
गोरखपुर फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से 10 जनवरी को करेंगे नामांकन
सपा ने करुणाकान्त मौर्य को बनाया प्रत्याशी
गोरखपुर। प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से करुणाकान्त मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाई है। प्रत्याशी को सुनिश्चित विजय दिलाने के लिए आज समाजवादियों ने जिला व महानगर की मासिक बैठक पार्टी पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में किया जिसमे विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा किया गया।
बैठक का संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि सभी स्नातक निर्वाचन चुनाव में पार्टी प्रत्याशी करुणाकांत मौर्या को जीत दिलाने के लिए प्राण प्राण से लग जाये। पार्टी प्रत्याशी 10 जनवरी को नामांकन करेंगे। तारामंडल रोड स्थित (सत्यम लान) मैरिज हाल में नामांकन कार्यक्रम में सभी साथी 10 जनवरी को 9 बजे पहुचे सभी प्रमुख नेताओं को ब्लॉक वार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
गोरखपुर जनपद में भीषण ठंड के मौसम में अलाव की व्यवस्था नहीं है अलाव की व्यवस्था सिर्फ कागजों में खानापूर्ति की जा रही है किसानों के धान खरीद पर सरकार एवं प्रशासन उदासीन है एवं उर्वरक की भारी कालाबाजारी का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाई है। पार्टी की मांग थी कि संविधान में दी गई व्यवस्था के तहत ओबीसी आरक्षण का पालन किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी यही कहा है। इस फैसले से भाजपा सरकार की पोल खुल गई है। उम्मीद है कि इस फैसले के बाद भाजपा होश में आएगी और संविधान की अवहेलना नहीं करेगी। इसलिए ओबीसी आरक्षण का पालन करते हुए जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराया जाए।
बैठक के दौरान लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय कृष्ण यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के अंत में वरिष्ठ सपा नेता साधु यादव के चाचा योगेन्द्र यादव व वरिष्ठ नेत्री रुपावती बेलदार की माता कुमारी बेलदार व राजेश श्रीवास्तव के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।
इस दौरान प्रमुख रुप से गोपाल यादव, चंद्रबली यादव, प्रहलाद यादव, नगीना प्रसाद साहनी, जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, मनुरोजन यादव, मुन्नी लाल यादव, मिर्जा कदीर बेग, इनामुल्लाह खान हाजी, शकील अंसारी, जयप्रकाश यादव, सिंहासन यादव, संजय पहलवान, रामजतन यादव, श्यामदेव निषाद, रामनाथ यादव, राम दरस विद्यार्थी, मैंना भाई, अशोक यादव, अभिमन्यु यादव, राघवेंद्र तिवारी राजू, सत्येंद्र गुप्ता, बिंदा देवी, उर्मिला देवी, राजेंद्र यादव, सुमन पासवान, दूईजा देवी, स्वतंत्र सिंह यादव अशोक चौधरी जितेंद्र यादव नरसिंह यादव गिरीश यादव राम अजोर मौर्य अमीरुद्दीन अंसारी जावेद खान सुरेंद्र निषाद गोली यादव राहुल गुप्ता बृजनाथ मौर्य कपिल मुनि यादव भवनाथ यादव शिव शंकर गौड़ सविता राय प्रभाकर यादव इमरान आफताब सलमान तारीक विनोद रामप्रसाद शर्मा वी डी अंसारी विक्की निषाद खरभान यादव ओपी यादव रमेश यादव घनश्याम राव संतोष यादव शिवप्रसाद अनवर आलम कमल किशोर यादव जुबेर अहमद उज़ैर अहमद मतीउद्दीन बी एल साहनी फिरदौस आलम नफीस अंसारी चंद्रभान प्रजापति रामप्रीत मौर्य सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे ।