नशीला पाउडर व चोरी की रूपये के साथ दो गिरफ्तार

0
294

नशीला पाउडर व चोरी की रूपये के साथ दो गिरफ्तार

गोरखपुर। जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा ने दो अभियुक्तों को नशीला पदार्थ व चोरी के रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि अभियुक्तगण रवि किशोर पुत्र स्व.बृज किशोर निवासी लाल डिग्गी पुरानी जेल थाना राजघाट गोरखपुर व अवधेश उर्फ गुड्डू डोम पुत्र राम अवध निवासी उत्तरी जटेपुर मिठाई लाल का हाता थाना गोरखनाथ गोरखपुर के कब्जे से चोरी की 15 हजार रुपये व 80 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

अभियुक्तगण उपरोक्त से नशीला पाउडर बरामद होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट व एडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here