बालीबुड की राह भोजपुरी सिनेमा- मंदिर के दरवाजे को पैर से मार कर खोला खेसारी, मांगी माफी, फिर भी आक्रामक रुख

0
342

बालीबुड की राह भोजपुरी सिनेमा- मंदिर के दरवाजे को पैर से मार कर खोला खेसारी, मांगी माफी, फिर भी आक्रामक रुख

गोरखपुर में फिल्म शूटिंग

खेसारी के इसी सीन पर विवाद हुआ है। – सौजन्य इंटरनेट मीडिया- 

पिपराईच में मोटेनाथ शिव मंदिर की घटना, नागरिकों में नाराजगी

अभयानन्द त्रिपाठी
गोरखपुर। भोजपुरी सिनेमा भी अब बॉलीवुड की राह अपना लिया, बॉलीवुड सिंडिकेट लगातार हिंदू देवी देवताओं सनातन धर्म पर हमलावर है जिससे बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों को नेगेटिव प्रचार समाज में तेजी से मिल रहा है। नेगेटिव प्रचार के माध्यम से अपनी फिल्म के प्रमोशन इत्यादि के आसान रास्तों को देते हुए अब भोजपुरी सिनेमा के निर्देशक निर्माता भी बॉलीवुड सिंडिकेट के इन मार्गों को अपना लिए है।

ऐसी ही एक घटना गोरखपुर में बीते सप्ताह घटी जब भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव विवादों फंस गए। गोरखपुर के पिपराइच स्थित मोटेश्वरनाथ मंदिर गेट को पैर से मारकर खोलने का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। इंटरनेट मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। पुलिस भी इस मामले को लेकर FIR की तैयारी कर रही है।

सीएम पोर्टल पर वेद प्रकाश पाठक ने शिकायत दर्ज करवाते हुए खेसारी लाल समेत इस कृत्य के सभी संरक्षकों और सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मामले के तूल पकड़ने पर देर शाम अभिनेता ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर माफी मंगा।

गौरतलब है कि रिथिया निवासी वेद पाठक ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का हवाला देते हुए शिकायती पत्र में लिखा है कि उन्होंने भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो देखा है। जिसमें वह आस्था के केंद्र पिपराइच के भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट को जूते पहने हुये पैर से मार कर खोल रहे हें। इस सीन की शूटिंग किसी और गेट पर भी की जा सकती थी लेकिन इसके लिए हमारे आराध्य का अपमान किया गया जो धार्मिक भावना को आहत करने वाला कृत्य है।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में किसी ने तहरीर नहीं दी है। थानेदार को मौके पर भेजा गया। जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत की जांच कराई जाएगी। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खेसारी लाल की फजीहत हो रही है। यूजर इसे लेकर आक्रोश जता रहे हैं। कोई खेसारी लाल की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है तो कोई इसे हिंदू धर्म का अपमान बता रहा है। इंटरनेट मीडिया पर फजीहत देखकर होता देख खेसारी ने एक वीडियो पोस्ट कर इस घटना पर माफी मांगा है।
तो वही जब खेसारी लाल यादव से जब पत्रकारों ने वादा किया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें छोटी बड़ी बातों में हस्तक्षेप करने से प्रभाव पड़ता है हम लोग काफी मेहनत के बाद निर्माता को तैयार कर मुंबई से गोरखपुर फिल्मों की शूटिंग के लिए लाते हैं ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिला और यदि यही स्थिति रहा तो हम लोग यह कार्य बंद कर देंगे खेसारी लाल यादव के इस आक्रामक रुख से नागरिक काफी आहत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here