चेयरमैन पद के प्रत्याशी इंद्र बहादुर वर्मा ने बाढ़ पीड़ितों में वितरित किया राहत सामग्री
बृजनाथतिवारी
गोला बाजार गोरखपुर। सरयू नदी के जल स्तर में हो रही भारी वृद्धि से भयावह बाढ़ आने से नगर पंचायत गोला और समाहित गांव में बाढ़ का पानी घरों में घुस जाने से खाद्य सामग्री सहित भूसा आदि सब नष्ट हो गए हैं इसको देखते हुए नगर पंचायत गोला के चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी इंद्र बहादुर वर्मा ने नगर पंचायत के बिसरा गाँव व रामामऊ की नई बस्ती में अपने सहयोगियों के साथ पीड़ितों की सेवा में जुट गए है।। गावो में पहुच कर सभी का हाल जाना और लोगों में लंच पैकेट आदि का वितरण किया।
वर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बाढ़ से ग्रसित क्षेत्रों के लिए बचाव का साधन मुहैया तेजी से करा रही है और जो भी सुविधा होगा वह सरकार करने का प्रयास कर रही है। हमारा भी पूरा प्रयास होगा कि इस आपदा की घड़ी में हम आपके साथ रहकर आप लोगो का जो भी सहयोग हो उसको पूरा करने का प्रयास करूँ।
इस अवसर पर दयाशंकर जायसवाल पिंटू कसौधन रजत वर्मा अमेरिका लाल पप्पू रावत झीनक यादव रामबाबू मनीष जायसवाल सहित आदि लोग सहयोग के रूप में शामिल है