मौसम विभाग की चेतावनी- अभी अतिवृष्टि से नही मिली है राहत, आज व कल होगी बरसात
लखनऊ। मौसम विभाग ने एलो एलर्ट जारी करते हुये बताया कि गुरुवार तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही से लेकर मध्यम व भारी बरसात, बदलो की तड़क गरज के साथ होगी। तक दर्ज हो सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार प्रदेश भर में मानसून इस वक्त जोर पर है। बुधवार को 42 जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बरसात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत बारिश के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आने वाले सप्ताह में अधिकतम तापमान में 5 से सात डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों से होते हुए पश्चिमी जिलों की ओर तेज हवाओं और गरज और चमक के साथ भारी बारिश की सम्भावना है। उपग्रह से प्राप्त चित्रों के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर , श्रावस्ती, बहराइच , बाराबंकी, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर , लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, आदि में भारी बरसात बदलो की तड़क गरज व आकाशिय विजली के साथ हो सकती है।