बड़हलगंज कोतवाली से 17 बाइक गायब, दीवान व व्यवसायी गिरफ्तार

0
343

बड़हलगंज कोतवाली से 17 बाइक गायब, दीवान व व्यवसायी गिरफ्तार

कोतवाली से गायब डेढ़ दर्जन वाईक की सूचना पर जिम्मेदारों के फूले हाथ पैर

कोतवाल के सख्ती के बाद रात में ही बरामद हो गयी गायब 17 वाईक

मोटरसाइकिल के साथ खरीदार व्यापारी व दिवान गिरफ्तार, गये जेल

गोरखपुर।
बड़हलगंज (सुरेंद्र मिश्रा)। बड़हलगंज कोतवाली का दीवान पुरानी बाइक खरीदने वाले कबाड़ी व्यवसायी के साथ मिलकर लावारिस मोटरसाइकिल को चोरी से बेचता था जिसकी जानकारी तब हो पाई जब बीते सोमवार को कोतवाली परिसर में बंद नीलाम के लिए रखी गई 17 बाइक अचानक गायब हो गई। इस सूचना के बाद कोतवाली के जिम्मेदारों के हाथ-पैर फूल गए। कोतवाल की सख्ती के बाद मामले का खुलासा हुआ।जिम्मेदार दीवान से पूछताछ किए जाने के बाद पता चला कि उसने एक कबाड़ी व्यवसाई को सभी गाड़ियों को बेच दिया है। दीवान के निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की और मोटरसाइकिल सहित कबाड़ी व्यवसाई व दीवान को आनन-फानन में गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली परिसर से सोमवार की रात 17 लावारिस मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जिसके बाद कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोतवाल ने टीम लगाकर खोजबीन शुरू कर दिया। पुलिस ने चोरी की सभी 17 बाइक रात मे ही बरामद कर लिया। पुलिस ने थाने के दीवान जितेंद्र गौड़ व तिवारीपुर निवासी कबाड़ी व्यवसायी विवेक निगम पुत्र राजकुमार निगम को धारा आईपीसी की धारा 379, 411, 409 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजी। कोतवाल ने बताया की मामले की विवेचना के दौरान दीवान से जो जानकारी हुई उसने उसके अनुसार व्यवसाई को सभी गाड़िया बेच दिया था। व्यवसाई ट्रैक्टर ट्राली पर सभी बाइकों को लादकर ले गया। दीवान की निशानदेही पर सभी गाड़ियां कबाड़ी वह दीवान को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here