सिध्दार्थनगर- आसमान से गिरा कहर आकाशीय बिजली से दो की मौत, दो गम्भीर रूप से घायल

0
326

सिध्दार्थनगर- आसमान से गिरा कहर आकाशीय बिजली से दो की मौत, दो गम्भीर रूप से घायल

घायल माँ बेटी का निजी अस्‍पताल में हो रहा उपचार

 

सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र में आज आसमान से कहर बन आकाशीय विजली गिरी जो दो गांवों में दो लोगों की मौत बन गई तो वही मां व बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना रविवार शाम की है। एसडीएम प्रमोद कुमार दोनों के स्वजन से मिलकर पुलिस को अग्रिम कार्रवाई का निर्देश दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तेलौरा निवासी 42 वर्षीय चीनक निषाद गांव के पश्चिम स्थित तालाब में मछली मार रहे थे। बारिश व तेज गरज के साथ बिजली उन पर जा गिरी। मछली मार रहे गांव के अन्य लोगों ने स्वजन को सूचित किया। जो प्राथमिक उपचार के लिए बांसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसी समय दूसरे ग्राम सनफेरवा खुर्द में भी हादसा हुआ। गांव की सावित्री पत्नी लालमन अपनी पुत्री अंशिका के साथ सिवान में भैंस चरा रही थी। तेज बारिश व चमक को देखते हुए 22 वर्षीय पुत्र शिवा यादव मां व बहन को बुलाने के लिए गया। अभी वह उनके पास पहुंचा था कि बिजली उसके ऊपर गिर गई। उसकी मौके पर मौत हो गई तो वहीं मां व बहन गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें उपचार हेतु माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। मृतक शिवा डी फार्मा का प्रथम वर्ष का छात्र था। थाना अध्यक्ष छत्रपाल सिंह का कहना कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here