लखीमपुर खीरी- भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, 6 की मौत, 25 घायल

0
317

लखीमपुर खीरी- भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, 6 की मौत, 25 घायल

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया गहरा दुःख

घयलो को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुचाया गया

लखनऊ। पीलीभीत-बस्ती राजमार्ग पर ईसानगर थाना क्षेत्र के एरा पुल पर बुधवार को सुबह लगभग सात बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमे 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान करने में पुलिस लगी हुयी है घयलो को अस्पताल पहुचाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर के ओर से धौरहरा जा रही सेब से लदी एक डीसीएम ट्रक पीलीभीत बस्ती मार्ग पर सामने से आ रही यात्री बस से आमने-सामने भिड़ गई। ट्रक का एक टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई तथा 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यात्री बस में करीब 40 से लोग सवार थे। सभी घायलों को पहले नकहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उसके बाद जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए रेफर किया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य जारी है।
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, जनपद खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख है। दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सीएम योगी ने खीरी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर तत्काल राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने और घायलों को को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित इलाज का निर्देश दिया है। साथ ही सभी की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here