होटल ताज- क्रिकेटर मिशेल जानसन के रूम में न‍िकला सांप

0
316

होटल ताज- क्रिकेटर मिशेल जानसन के रूम में न‍िकला सांप

क्रि‍केटर ने फोटो इस्ट्राग्राम पर शेयर कर पूछा-यह किस प्रजाति का है

इकाना स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड्स क्रिकेट लीग

आस्ट्रेलियाई गेंदबाज है मिशेल जानसन

 

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलने आयी आस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज मिशेल जानसन का सामना मंगलवार को गुजरात जाइंट्स के बल्लेबाजों से हो उससे पहले ही उनका सामना सोमवार को होटल के कमरे में सांप से हो गया। मिशेल जानसन सोमवार को लखनऊ पहुंचे। वह अमौसी हवाई अड्डे से सीधे होटल ताज पहुंचे। वह अपने कमरे में दाखिल हुए। सामान रखकर बेड पर बैठे ही थे कि उनकी नजर छत की तरफ गई। जहां एक चित्ती दार काला सांप लटक रहा था। वह उठते कि सांप नीचे फर्श पर गिर गया। उन्होंने इसकी सूचना रूम सर्विस को दी। इसके बाद होटल कर्मियों ने सांप पकड़कर बाहर जाकर छोड़ा।
इस बीच मिशेल जानसन ने सांप का फोटो खींचकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लोड कर दिया। साथ ही संदेश लिखा कि क्या आप बता सकते हैं कि यह सांप किस प्रजाति का है। इसके वायरल होते ही तरह-तरह के कमेंट आने लगे। उनके साथी खिलाड़ी रहे गेंदबाजी ब्रेट ली समेत तमाम लोगों ने कमेंट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here