मथुरा में बनेगा श्री कृष्ण का भव्य मन्दिर कोई रोक सके तो रोक ले :- मौर्य
मथुरा में विवादित स्थल को छोड़कर बनाया जाएगा भव्य धाम
काशी में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा
उत्तर प्रदेश, वाराणसी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पूर्व काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मीडिया से मुलाकात में कहा कि मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जाएगा कोई रोक सके तो रोक ले। यह हमारा संकल्प है।
उन्होंने कहा कि मथुरा में विवादित स्थल को छोड़कर पूरे मथुरा धाम का भव्य निर्माण व विकास वाराणसी के विश्वनाथ कॉरिडोर व अयोध्या में श्री राम लला मंदिर की ही भांति किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक के छह चरणों में भाजपा 300 सीटों से आगे है बीजेपी की पुनः सरकार बनने जा रही है।