सूदखोर ने युवक को खम्भे में बाधा, सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज
युवक की पत्नी से सूचना पहुची कंट्रोल रूम पुलिस
पुलिस ने युवक को बन्धन मुक्त करायी
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के लखेसरा गांव में सूदखोर ने बकायेदार के बड़े भाई को खंभे से बांधकर दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। पति को छुड़ाने के लिए पत्नी गिड़गिड़ाती रही, लेकिन सूदखोर डांटकर भगा दिया। जिसके बाद युवक की पत्नी ने पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को सूचना दी जो मोके पर पहुंच युवक को मुक्त करायी।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव की संगीता पत्नी कन्हैया ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पति पति व देवर एक साथ मजदूरी करते हैं। उनके साथ गांव के हरिश्चंद्र पहलवान का बेटा भी मजदूरी करता है। उनके देवर पर कुछ लोगों के रुपये बाकी हैं। उसी पैसे की वसूली के लिए रविवार को हरिश्चंद्र पहलवान अपने सहयोगियों के साथ कन्हैया लाल को पकड़ ले गए। उन्हें अपने घर ले जाकर खंभे से बांध दिया। इस दौरान संगीता पहलवान के आगे गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उसने डांटकर उन्हें भगा दिया जिसकी सूचना डायल 112 पर दी। संगीता ने बताया कि पहलवान ने दो घंटे तक उसके पति को बंधक बनाए रखा। उसने कहा कि वह मामले की शिकायत लेकर पिपराइच थाने पर गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया। बाद में मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पिपराइच पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
पिपराइच थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने बताया कि संगीता की तहरीर पर हरिश्चंद्र पहलवान, उनके पुत्र धर्मराज, सोमनाथ व बरदानी पर बंधक बनाने, मारपीट, धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।