अयोध्या के प्रवेश द्वार व चौराहे पर बजेगी रामधुन
अयोध्या। अब श्रीराम की नगरी के सभी प्रवेश द्वार व चौराहों पर लगातार राम धुन व स्वर कोकिला भारतरत्न लता मंगेशकर के भजन सुनाई देंगे। मुख्य प्रवेश द्वार पर नया घाट चौराहे को लता मंगेशकर चौराहा घोषित किया गया है। इसके लिए वैश्विक प्रतियोगिता के जरिए डिजाइन का चयन कर उसका प्रेजेंटेशन भी हो चुका है और अब निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घोषणा के बाद संतों ने लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात कर इस चौराहे को जगतगुरु रामानंदाचार्य का नाम देने की मांग किया था लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ मना कर दिया। अयोध्या से बीजेपी विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि सीएम योगी ने साफ कहा है कि लता जी ने श्रीराम के बहुत सारे सुंदर भजन गाए हैं और भारतरत्न से विभूषित हैं इसलिए अयोध्या में प्रवेश के पहले उनके भजन बजेंगे। अयोध्या के प्रवेश द्वार पर जो निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है यह लता मंगेशकर चौराहे का है। पहले इसे नया घाट चौराहे के नाम से जाना जाता था। राम की पैड़ी के ठीक पहले और सरयू घाट से महज 100 मीटर की दूरी पर यह चौराहा अयोध्या का मुख्य प्रवेश द्वार है।