गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुबारक गिरफ्तार

0
386

गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुबारक गिरफ्तार

गोरखपुर/ महराजगंज। बीते दिनों फेसबुक पर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को महराजगंज की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों फेसबुक पर बसालत अली के नाम से एक फेक फेसबुक पोस्ट में गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की जानकारी हुई। साइबर सेल ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि कोटा मुकुंदपुर निवासी बसालत अली के नाम से जारी सिमकार्ड से यह फेसबुक आइडी बनाई गई है। फेसबुक से मिले डाटा के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बसालत को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि बसालत के नाम से जारी सिमकार्ड बगल के गांव का निवासी मुबारक चला रहा है। इसके बाद मुबारक से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। मुबारक ने कुछ दिनाें पूर्व बसालत से बिजली बिल जमा कराने के नाम पर 40 हजार रुपये लिए, लेकिन बिजली बिल नहीं जमा किया और अब बसालत अपने रुपये मांगने लगा तो आरोपित ने उसे फंसाने के लिए यह कुचक्र रचा। उसने बसालत के नाम से निकाले सिमकार्ड का प्रयाेग कर इस घटना को अंजाम दिया।
सदर कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि मामले में आरोपित मुबारक के विरुद्ध आइटी एक्ट व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय चालान किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here