चोरी की बाइक के साथ सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

0
321

चोरी की बाइक के साथ सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

बृजनाथ तिवारी
गोरखपुर (गोला)। गोला थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
गोला कोतवाल जयनरायन शुक्ल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने एक वर्ष पूर्व बांसगांव थाना क्षेत्र के परसा दीपपुर निवासी अनुज त्रिपाठी की बाइक गगहा थाना क्षेत्र से चुराई थी तभी से इनकी तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रानीपुर पुलिया पर तीन संदिग्ध युवक खड़े हैं। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने युवकों की चोरी गई बाइक के साथ पकड़ लिया। पुलिसिया पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी की घटना को कबूल कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गोला कस्बा के निवासी व सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सरोज आलम उर्फ मुन्ना हाशमी, बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम निवासीगण राजकुमार साहनी व राजू बेलदार के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार, अमित कुमार सिंह, वरुण पांडेय, हिरन सिंह यादव शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here