हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस
*लहराया तिरंगा, वातावरण में गूंजा “जन गण मन”*
गोरखपुर।जनपद में देश की आजादी का 75 वां जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वातावरण में राष्ट्रगान “जन गण मन” गूंज उठा। सरकारी कार्यालयों पर जहां अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया तो वहीं पर संस्थाओं ने अपने निजी कार्यालयों, विभिन्न राजनैतिक दलों के पार्टी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण कर लोगों ने राष्ट्रगान गाया और शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कृतित्व व व्यक्तित्व को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के संकल्प को दोहराया।
*कमिश्नर ने मंडलायुक्त कार्यालय पर किया ध्वजारोहण* देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 76 वां स्वतंत्रता दिवस को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में मनाते जाने के अवसर पर हर घर तिरंगा को दृष्टिगत रखते हुए मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने मंडलायुक्त कार्यालय पर अपने सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों स्कूली बच्चों के साथ ध्वजारोहण करते हुए अपने कर्मचारियों को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाकर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया।
दौरान अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, अपर आयुक्त रतीभान आदि उपस्थित रहें।
*डीएम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर किया ध्वजारोहण*
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 76वां स्वतंत्रता दिवस को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में मनाये जाने के अवसर पर हर घर तिरंगा को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश नए कलेक्ट्रेट परिसर में अपने सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण करते हुए अपने कर्मचारियों को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाकर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह, एडीएम वित्त राजस्व राजेश कुमार सिंह, सीआरओ सुशील कुमार गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह, एआरओ विनोद कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भरत लाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।
*एडीजी ने जोन कार्यालय व कैंट थाने पर किया ध्वजारोहण*
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 76वां स्वतंत्रता दिवस को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में मनाये जाने के अवसर पर हर घर तिरंगा को दृष्टिगत रखते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार ने जोन कार्यालय व थाना कैंट पर ध्वजारोहण करते हुए पुलिस बल को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाकर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
*सदर तहसील पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया ध्वजारोहण*
देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 76 वां स्वतंत्रता दिवस को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में मनाये जाने के अवसर पर हर घर तिरंगा को दृष्टिगत रखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने सदर तहसील परिसर में अपने सहयोगी अधिकारियों व राजस्व कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण करते हुए अपने कर्मचारियों को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाकर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अपर एसडीएम पवन कुमार, सदर तहसीलदार विकास सिंह, नायब तहसीलदार विकास कुमार, नायब तहसीलदार वशिष्ट वर्मा सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
*एसएसपी ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर किया ध्वजारोहण*
देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 76 वां स्वतंत्रता दिवस को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में मनाये जाने के अवसर पर हर घर तिरंगा को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा ध्वजारोहण करते हुए पुलिस बल को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाकर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में पुलिस ऑफिस कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। जनपद के समस्त थानों व संभाग पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक लाइन राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक वारलेश रामनिवास, सीओ जितेंद्र शर्मा सहित लाइन के समस्त कर्मचारी व अधिकारी आर आई हरिशंकर सिंह मौजूद रहे।
*डीजीपी और राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुरस्कारों को एडीजी जोन ने एसएसपी एसपी क्राइम एसपी रेलवे सीओ कैंपियरगंज को प्रदान किया*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी की ओर से पुलिस अधिकारियो को स्वर्ण पदक, रजत पदक प्रदान किए गए। एडीजी जोन कार्यालय पर एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर को पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा चिन्ह स्वर्ण पदक पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह को प्रशंसा चिन्ह रजत पदक, पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ अवधेश सिंह को राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा मेडल तथा क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजक पदक जोन कार्यालय पर प्रदान किया गया।
गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय, गोरखपुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया। चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेई , मुख्य अतिथि चिकित्सालय के पूर्व निदेशक ब्रिगेडियर के.पी.बी. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर गोविन्द मिश्रा ने संयुक्त रूप से झण्डा रोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
*महापौर ने किया ध्वजारोहण*
गोरखपुर नगर निगम कार्यालय पर देश की 75 वी आजादी की वर्षगांठ पर नगर निगम के महापौर सीताराम जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान वहां पर उपस्थित निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि कठिन संघर्षों के बाद देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों ने देश को आजाद कराया। हम उनके योगदान को भुला नहीं सकते हैं।
*शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को किया गया सम्मानित*
स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस लाईन के व्हाईट हाउस में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों का सम्मान एवं भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहीद पुलिसकर्मियो के परिजनो की समस्याओं को भी सुना गया।
*नौका विहार जट्टी पर लाखों लोगों ने एकत्रित होकर एक साथ गाया राष्ट्रगान*
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव पर 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित नौका विहार जेट्टी पर राष्ट्रबंधन कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक व राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां चारों तरफ तिरंगा झंडा ही दिखाई दे रहा था। गोरखपुर के लगभग लाखों लोग रामगढ़ ताल सड़क नौका बिहार जट्टी पर एकत्रित होकर आजादी के वीर सपूतों को याद करते हुए एक साथ राष्ट्रगान गाया। इस दौरान महापौर सीताराम जायसवाल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह आदि उपस्थित रहे।
*सीडीओ ने विकास भवन पर किया ध्वजारोहण*
सीडीओ संजय कुमार मीणा ने विकास भवन परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष,स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता को बनाए रखने के संकल्प की शपथ अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर सहित आदि उपस्थित रहे।