गोरखपुर में 13 से 15 अगस्त तक मार्ग परिवर्तन
विहार पर आने वाले दर्शनर्थियों की सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये 13, 14 एवं 15 अगस्त 2022 को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि 1-देवरिया एवं खोराबार एवं चिड़ियाघर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन नौकायान की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, यह वाहन पैडलेगंज से अमर उजाला तिराहा से हनुमान मंदिर तिराहा होकर जायेगे। 2-इसी प्रकार देवरिया, खोराबार एवं चिड़ियाघर की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायान की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, यह वाहन हनुमान मंदिर से अमर उजाला तिराहा से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। 3-पैडलेगंज से नौकायान घूमने जाने वाले चार पहिया वाहन सर्किट हाउस मोड़ से आगे जाना प्रतिबन्धित रहेगा, इन चार पहिया वाहनों को सर्किट हाउस मोड़ से डायवर्जन करके सर्किट हाउस मुख्य गेट के बगल में पार्क कराया जायेगा। 4-सर्किट हाउस पार्किंग भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायान की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन को प्रेक्षागृह मोड़ से डायवर्जन करके प्रेक्षागृह के सामने, पीछे एवं बगल के रोड पर साइड में पार्क कराया जायेगा। 5-सर्किट हाउस पार्किंग एवं प्रेक्षागृह पार्किंग के भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायान की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन को चम्पा देवी पार्क मोड़ से डायवर्जन करके चम्पा देवी पार्क में पार्किंग कराया जायेगा। 6-हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायान घूमने आने वाले चार पहिया वाहन को ट्रान्सफार्मर तिराहा से नौकायान की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, यह वाहन ट्रान्सफार्मर तिराहा सें डायवर्जन करके मंहन्थ द्धिग्विजय नाथ पार्क में पार्किंग कराया जायेगा। 7-मंहन्थ द्धिग्विजय नाथ पार्किंग भर जाने पर किसी भी चार पहिया वाहन को हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायान की तरफ आना प्रतिबन्धित रहेगा, यह वाहन अमर उजाला तिराहा से पैडलेगंज होकर नौकायान की तरफ आयेगे। *8-पार्किंग व्यवस्था-* P1. मंहन्थ द्धिग्विजय नाथ पार्क, P2. सर्किट हाउस मुख्य द्वार के बगल मे। P3. बाबा गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह के सामने, पीछे व बगल में। P4. चम्पा देवी पार्क पार्किंग।