श्रीरामनगरी में उमड़े शिव भक्त
अयोध्या। भगवान राम की नगरी में माँ सरयू के पावन जल से जलाभिषेक के लिये शिव के भक्त भारी संख्या में उमड़ पड़े है जिसको लेकर शासन प्रशासन कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये हैं।
सावन के दूसरे सोमवार और मंगलवार को मास शिवरात्रि की पूर्व बेला में शिव भक्तों की आस्था चरम की ओर उन्मुख है। सरयू तट सहित मुख्य मार्ग और मुख्य मंदिरों के परिसर सहित रामनगरी का बड़ा हिस्सा भोले के भक्त कांवड़ियों से पटा दिखा। सरयू के पवित्र जल से कलश में भर गंतव्य की ओर बढ़ने से पूर्व कांवड़ियों ने पौराणिक महत्व की पीठ में विराजे नागेश्वरनाथ का पूजन जलाभिषेक कर रहे है। क्षीरेश्वररनाथ, कोटेश्वरनाथ जैसे अन्य शिव मंदिर भी आस्था के केंद्र में रहे। कांवड़ियों शिव मंदिर के साथ श्रीराम और बजरंगबली के प्रति भी पूरे उत्साह से आस्था निवेदित कर रहे हैं।
रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में पूरे दिन दर्शनार्थियों की लंबी लाइन लगी हुयी है।