महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना पर आज संसद में हंगामे के आसार

0
331

महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना पर आज संसद में हंगामे के आसार

राहुल शुक्ला
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी घमासान होने के आसार हैं। विपक्ष जीएसटी में वृद्धि और अग्निपथ योजना के अलावा कई मुद्दों पर हंगामा कर सकते हैं। मानसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई को हुई। सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने जीएसटी और अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को मंगसंसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। 18 जुलाई को हुए मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष आज भी कई मुद्दों पर हंगामा कर सकता है। जीएसटी, अग्निपथ और महंगाई के अलावा तमाम मुद्दों पर विपक्षी दल हंगामा कर सकते हैं। मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा।

ये है वे बिंदु जो हंगामे के बन सकते है कारण- आप के सांसदों ने एमएसपी कमेटी पर चर्चा की मांग
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भारत सरकार द्वारा गठित एमएसपी कमेटी पर चर्चा की मांग को लेकर निलंबन का नोटिस दिया।
महंगाई पर चर्चा के लिए नोटिस- डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि के मुद्दे पर नियम 267 के तहत व्यावसायिक नोटिस दिया है।
जीएसटी वृद्धि पर नोटिस
सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद एलाराम करीम ने मूल्य वृद्धि और आवश्यक वस्तुओं पर 5% जीएसटी लगाने के मुद्दे पर नियम 267 के तहत व्यावसायिक नोटिस को निलंबित कर दिया है।
नीट परीक्षा की घटना पर चर्चा की मांग- आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने लोकसभा में कल कोल्लम में हुए NEET परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले छात्राओं को इनरवियर हटाने के लिए मजबूर करने की घटना पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
कांग्रेस सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस- कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कुछ आवश्यक वस्तुओं पर 5 फीसद जीएसटी लगाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
विपक्षी दलों ने जीएसटी, महंगाई और अग्निपथ स्कीम पर चर्चा की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here