गोरखपुर में एक साथ 404 कन्या के पीले हुये हाथ
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का हुआ आयोजन
गोरखपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में गरीबी व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु महन्त दिग्विजयनाथ पार्क में सामूहिक विवाह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 404 जोड़ों की शादियां सम्पन्न हुई। जिसमें 11 अल्पसंख्यक वर्ग, 276 अनुसूचित जाति, 113 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 4 सामान्य वर्ग के जोड़ों की शादियां हुई।
सामूहिक विवाह समारोह में महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, बासगांव विमलेश पासवान, चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी पिपराइच महेन्द्र पाल सिंह तथा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित होकर वर वधू को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की।