उपद्रव की कोशिश करने वाले पर लगेगा गैंगेस्टर व एनएसए -सीएम

0
347

उपद्रव की कोशिश करने वाले पर लगेगा गैंगेस्टर व एनएसए -सीएम

विनय शर्मा
गोरखपुर । नमाज के बाद बीते शुक्रवार को कानपुर में हिंसा फैलाने की कोशिश की गयी, इसके अलावे प्रयागराज, सहारनपुर सहित अन्य कई जनपदों में दंगा भड़काने की नापाक कोशिश हुआ।

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कानून व्यवस्था को अपने हाथों में लेने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर आयुक्त सभागार में कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड, जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सख्त निर्देश दिए हैं कि कानपुर की तरह इलाहाबाद सहारनपुर सहित अन्य जनपदों में दंगा भड़काने की कोशिश करने वालो की सीसी फुटेज व वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उनकी संपत्ति जब्त की जाये।
शुक्रवार को दंगा भड़काने वालों में पूर्व में सीएए व एनआरसी के दौरान दंगा भड़काने में सम्मिलित रहे हैं अब तक प्रदेश में 230 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। संबंधित अधिकारियों से सीएम योगी ने कहा कि कानून को अपने हाथों में लेने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इनके ऊपर गैंगेस्टर व एनएसए की कार्यवाही सुनिश्चित हो ताकि सलाखों के पीछे यह दंगाई रहे।
गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में उत्तर प्रदेश में पिछले शुक्रवार को कानपुर हंगामा हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दंगाइयों पर कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। बीते 10 जून को प्रदेशभर के पुलिस को अलर्ट पर रखा गया, उसके बावजूद भी प्रयागराज, सहारनपुर सहित अन्य कई जनपदों में नमाज के बाद दंगा भड़का कर अमन चैन छीनने की कोशिश की गयी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दंगाइयों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। दंगाइयों को वीडियो रिकॉर्डिंग व सीसी कैमरों की मदद से पहचान की जा रही है। वैसे ही जैसे कानपुर में दंगाइयों के ऊपर सख्त कार्रवाई की गई थी उसी तरह प्रयागराज सहारनपुर सहित अन्य जनपदों में दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर व एनएसए की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शनिवार के दोपहर तक 230 आरोपित गिरफ्तार किए जा चके है। प्रयागराज हिंसा को भड़काने वाले मास्टरमाइंड जावेद अहमद को भी पुलिस ने धर दबोचा है। सहारनपुर सहित अन्य जनपदों में उपद्रव करने वाले मास्टरमाइंड सहित उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है।
प्रदेश के किसी भी जनपद में कानून को अपने हाथों में लेने वाले के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे आगे चलकर एक नजीर बनकर बन सके। ताकि फिर कोई भी इस तरह की हिमाकत करने की कोशिश ना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here