ग्राम पंचायतों ने प्रस्तुत की ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना
गोरखपुर। जनपद के 5000 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में जिसमें 75 ग्राम पंचायतों एवं कुल 98 राजस्व ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मचारी के द्वारा अपर मुख्य सचिव पंचायती राज द्वारा गठित समिति के समक्ष पंचायती राज निदेशालय के सभागार में ग्राम पंचायतों के स्वच्छता प्लान जिसमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जिसके माध्यम से ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाना है का विस्तृत कार्य योजना पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
विभागीय जानकारी के अनुसार अगले दो वर्ष के भीतर पूरे 75 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित एवं कूड़ा मुक्त किया जाना है। प्लास्टिक से मुक्ति के साथ ही साथ ग्रे वाटर एवं ब्लैक वाटर के प्रबंधन की भी व्यवस्था ग्राम पंचायत के द्वारा एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर आने वाला पूरा विवरण इत्यादि के बारे में विस्तृत पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन किया गया।
जनपद स्तर से राज्य पर ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, सचिवों, सफाई कर्मियों, पंचायत सहायकों का नेतृत्व करने वाले बच्चा सिंह, शशि भूषण सिंह, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वारा प्रतिभाग किया गया।