कानपुर में जुमे की नमाज के बाद पत्‍थरबाजी, फायरिंग बमबाजी, सीएम योगी ने सख्‍त कार्रवाई का दिया आदेश

0
354

कानपुर – जुमे की नमाज के बाद पत्‍थरबाजी  फायरिंग बमबाजी, सीएम योगी ने सख्‍त कार्रवाई का दिया आदेश

शुक्रवार के दोपहर को नई सड़क पर दो पक्ष आमने-सामने

एक पक्ष की ओरे से पथराव किया गया जिसमें कई लोग घायल हुए

कई गाड़ियों को भी तोड़ा गया, नमाज के बाद प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की

व्यूरो
कानपुर। पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ। पथराव कर कई गाड़ियां तोड़ दी गई पर फायरिंग के साथ बमबाजी भी होने की सूचना है। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत भारी फोर्स मौके पर पहुचे और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया। उधर, सीएम योगी ने सख्‍त कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गया। आरोप है कि प्रदर्शन के बाद वर्ग विशेष की ओर से पथराव शुरू हो गया जवाब में दूसरी तरफ से भी पथराव किया गया। जिसमें लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए।
उपद्रवियों ने पथराव के साथ फायरिंग व बमबाजी भी किया। बवाल की सूचना पर भारी फोर्स के साथ ही डीएम नेहा शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के साथ कई सर्किल के एसीपी और पीएसी समित भारी फोर्स मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को समझाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। माहौल को देखते हुए क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here