अब यूपी में हर हाथ को काम देने के लिए प्रत्येक सप्ताह रोजगार मेला
* मुख्यमंत्री योगी सरकार ने की पहल, 31 मार्च 2024 तक का लक्ष्य निर्धारित
*सभी जिलों में प्रत्येक सप्ताह लगेगा रोजगार मेला
*बीते एक अप्रैल से 23 मई तक 197 लघु व वृहद रोजगार मेले में 13 हजार 811 बेरोजगारों को मिला रोजगार
अभयानन्द त्रिपाठी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के बागडोर की कमान दूसरी बार सम्भालने के बाद अपनी शानदार पहल प्रारम्भ किया है। योगी ने हर हाथ को काम के संकल्प के साथ बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार देने की योजना बनाये है। प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अब सभी जनपदों में प्रत्येक सप्ताह रोजगार मेला आयोजित करने का आदेश दिये हैं। सेवायोजन विभाग की ओर से प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर प्रति माह रोजगार मेले को आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में प्रत्येक सप्ताह रोजगार मेला आयोजित होगा।
योगी सरकार इस मुहिम से रोजगार मेले में सभी रोजगार-स्वरोजगार सृजन करने वाले विभागों के भाग लेने से एक ही स्थल पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। औद्योगिक क्षेत्र की विशिष्टता के आधार पर इस आयोजन के लिए नोएडा और गाजियाबाद को अलग से चुना गया है।
बताया गया कि प्रदेश में बीते एक अप्रैल से 23 मई तक 197 लघु व वृहद रोजगार मेले में 13 हजार 811 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया। सरकार ने आगामी 31 मई तक 2024 तक बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।