अखिलेश पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा, ‘पहले जिन घोर परिवारवादियों ने सरकार चलाई उनकी पार्टी की पहचान के साथ गुंडागर्दी और माफियावाद जुड़ा हुआ है. जब ये घोर परिवारवादी सरकार में थे, तो यूपी के विकास के लिए, गरीबों के लिए हम जो भी काम लेकर आते थे, उसमें ये अड़ंगा लगा देते थे. लेकिन बीते पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने यूपी के विकास की पूरी ईमानदारी से कोशिश की है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘काशी भारत की संस्कृति की प्राचीन राजधानी रही है. लेकिन, पिछली सरकारों ने बनारस को विकास से वंचित रखकर यहां के लोगों को परेशानियों के गर्त में धकेलने की कोशिश की. अभी शिवरात्रि आने वाली है. पूरे देश से लोग काशी आएंगे. बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोग घंटों तक लाइन में लगते हैं. काशी में आए बाबा के भक्त बाबा के ही रूप होते हैं. हमें इसी भाव के साथ हर श्रद्धालु की सेवा करनी है.