इंटर की छुटी प्रयोगात्मक परीक्षा 17 को

0
363

इंटर की छुटी प्रयोगात्मक परीक्षा 17 को

गोरखपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 के द्वारा सार्वजनिक सूचना प्रसाारित किया गया है कि 20 अप्रैल 2022 से 04 मई 2022 के मध्य दो चरणों में आयोजित करायी गयी वर्ष 2022 की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा में जिन परिक्षार्थियों की परीक्षाएं छूट गयी थी तथा जिसकी सूचना सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो द्वारा परिषद के पोर्टल पर अपलोड करायी गयी थी, ऐसे छूटे हुये परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा का पुनः आयोजन 17 मई 2022 से 20 मई 2022 के मध्य कराया जायेगा। सम्बंधित परिक्षार्थी तत्काल अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर निर्देशानुसार उक्त निर्धारित तिथियों के मध्य प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित हो। इसके पश्चात ऐसे छूटे हुये परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कोई और अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा। प्रयोगात्मक परीक्षा सम्बंधी समस्त सूचना तथा प्रयोगात्मक परीक्षको के नियुक्ति पत्र आदि सम्बंधित विद्यालय के पोर्टल पर अपलोड परिषद द्वारा कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here