पीएम के आगमन को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दिया निर्देश

0
340

पीएम के आगमन को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दिया निर्देश

संभावित 16 मई को पीएम कुशीनगर एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद पहली बार पहुंच रहे

कुशीनगर से लुंबिनी जायेंगे पीएम

कार्यालय संवाददाता
गोरखपुर। 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशीनगर पहुंचने से पहले मुख्य सचिव यूपी दुर्गा शकर मिश्रा वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


गोरखपुर मण्डलायुक्त सभागार में एडीजी जोन अखिल कुमार व अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी तथा कुशीनगर एनआईसी सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड डीएम कुशीनगर व एसपी कुशीनगर वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाये। जमीन से लेकर आसमान तक की नाकेबंदी में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो चाहिए। मुख्य सचिव ने सुरक्षा एजेंसियों को पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा। कार्यक्रम स्थल के अलावा आस-पास के क्षेत्र कसया, कुशीनगर में भी सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम रहेगा। कुशीनगर में 16 मई को सुबह से अभेद सुरक्षा व्यवस्था रहेगा।
सुरक्षा के लिहाज से हवाई-पट्टी के अलावा नजदीकी क्षेत्र में भी सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम होगा। कार्यक्रम स्थल पर सड़क मार्ग से उनके आगमन को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर सतर्क रहेंगी। कार्यक्रम स्थल पर एसटीएफ, एनएसजी के जवान अपर पुलिस अधीक्षक सीओ इंस्पेक्टर, बम निरोधक दस्ता, टीयर गैस टीम, अग्निशमन कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here