एक बाइक- चार सवार, एक्सीडेंट- चालक की मौत

0
356

एक बाइक- चार सवार, एक्सीडेंट- चालक की मौत

झंगहा थाना क्षेत्र के बरही गांव में हुयी दुर्घटना

बाइक पर सवार अन्य तीन युवक घायल

ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक

क्राइम रिपोर्टर
गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के बरही गांव में एक ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गयी। बाइक चालक युवक की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा बाइक पर सवार अन्य 3 युवक बुरी तरह से घायल हो गये है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची जो विधिक कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बरही मोड़ पर ट्रेक्टर ट्राली से तेज गति में आ रही एक बाइक टकरा गयी जिसपर कुल चार लड़के सवार थे। बाइक के टकराने के बाद मौके पर ही बाइक चालक एक युवक की मौत हो गई है तथा तीन घायल हो गये। एक ही बाइक पर सवार चारो युवक किसी शादी समारोह में जा रहे थे। मृतक व घायल युवक खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल चवरी के निवासी है।
पुलिस ने बतायी कि मृतक का नाम संजय (18) पुत्र सिंगारे है तथा गम्भीर रूप से घायल युवक विशाल, अखिलेश व सूरज है। जिनका हाल मुकाम उक्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here