सुपरसोनिक बूम ने हिलाया गोरखपुर का दक्षिणांचल, अफवाहों की उड़ी धूल

0
195

सुपरसोनिक बूम ने हिलाया गोरखपुर का दक्षिणांचल, अफवाहों की उड़ी धूल

गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल गोला- खजनी तहसील क्षेत्र में मंगलवार सुबह तेज आवाज से पूरा क्षेत्र हिल गया। धुरियापार, सिकरीगंज, महादेवा, तिवारीपुर और आसपास के दर्जनों गांवों में सुबह लगभग 9:05 बजे आसमान में दो गगनभेदी धमाके हुए। धमाके की तेज आवाज से लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, किसी ने जमीन हिलने की बात की, तो किसी ने आसमान में उड़ते ड्रोन की। कुछ देर तक हर घर, हर चौराहे पर सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा था आख़िर हुआ क्या?” दो घंटे बाद तस्वीर साफ हुई कि यह धमाके नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना के अभ्यास के दौरान हुए सुपरसोनिक बूम थे। प्रशासन ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

बता दें कि मंगलवार के सुबह गांवों में स्थिति सामान्य थी। तभी एक सेकंड के अंतराल में दो जोरदार आवाजें आसमान से आईं, इतनी तेज़ कि खिड़कियां तक खड़क उठीं। सिकरीगंज और महादेवा के कई घरों में लोग सिहर उठे। धुरियापार की एक बुजुर्ग महिला तो डर के मारे खेत की मेड़ पर बैठ गई। चारों तरफ तरह तरह की चर्चाएं होने लगी, अफवाहों की आंधी चल पड़ी। तिवारीपुर में कुछ लोगों ने धुआं उठने की बात भी कही, तो उरुवा क्षेत्र के कुछ युवाओं ने दावा किया कि उन्होंने काला सा कुछ आसमान में उड़ता देखा। इसी दौरान थाना सिकरीगंज की टीम गांव गांव पहुंच पता लगाने लगी।
सुबह 11 बजे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीत कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वायुसेना का नियमित अभ्यास था। सुपरसोनिक विमानों की गति जब ध्वनि की गति को पार करती है, तो एक ज़ोरदार ध्वनि उत्पन्न होती है, जिसे ‘सुपरसोनिक बूम’ कहा जाता है। यह कोई विस्फोट नहीं था।
एसडीएम गोला प्रशांत वर्मा ने बताया कि अफवाहें पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी भ्रमित करने वाली जानकारी से बचने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here