अवैध संबंध- शौहर की हत्या कर सूटकेस में रख फेंकी 

0
75

शौहर की हत्या कर सूटकेस में रख फेंकी 

देवरिया। सऊदी अरब से जिस “सूटकेस” में परिवार की “खुशियां” लेकर आया था उसी सूटकेस में उसकी लाश मिली। यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बीबी ने ही कर दिखाया और शव को घर से 50 किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में ठिकाने लगा दिया। इस काम में उसके भांजे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी में सूटकेस में एक व्यक्ति की लाश मिली। पुलिसिया जांच में खुलासा हुआ कि सूटकेस में पड़ा शव मईल थानाक्षेत्र के भटौली निवासी नौशाद की है। गांव में मुफलिसी का जीवन काट रहा नौशाद परिवार की बेहतरी के लिए घर से बहुत दूर सऊदी अरब कमाने गया था। लौट कर आया तो गांव से बाहर मकान बनवाकर बीबी और बिटिया के साथ रहने लगा। परिवार को सुखी रखने के लिए कुछ और धन कमाने की लालच में दुबारा विदेश गया और वापसी में बड़े सूटकेस में परिवार के लिए खुशियां लेकर लौटा था। विदेश कमाने के दौरान उसके भांजे से बीबी की नजदीकियां बढ़ीं तो बात गांव की पंचायत में पहुंची। दोनों फिर नहीं मिलेंगे इस बात पर सुलह हो गया। लेकिन दुबारा उसके सऊदी जाने के बाद फ़िर दोनों का मिलना शुरू हो गया। नतीजा ये निकला कि जिस सूटकेस में परिवार के लिए खुशियां लेकर घर आया था उसी में उसे पैक कर “पार्सल” घर से पचास किलोमीटर दूर गेहूं की खेत में पहुंचा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here