आल इन वन केटेगरी का है कार्निवाल ऑफ ड्रीम्स पार्क

0
110

आल इन वन केटेगरी का है कार्निवाल ऑफ ड्रीम्स पार्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण, व्यवस्थाओं का अवलोकन कर बच्चों को दिए उपहार

गोरखपुर। रामगढ़ताल को टूरिज्म के फलक पर चमकाने के लिए योगी सरकार के प्रयासों के साथ ही सरकारी प्रोत्साहन से निजी क्षेत्र भी भागीदारी निभा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के समीप ड्रीम्स ऑफ कार्निवाल पार्क का लोकार्पण किया।

ड्रीम ऑफ कार्निवाल पार्क का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं, सुविधाओं और विभिन्न प्रकार के गेम्स का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में आए बच्चों से मुलाकात कर उनसे आत्मीय संवाद किया और उन्हें उपहार दिया। कार्निवाल ऑफ ड्रीम्स के संचालक ने बताया कि 10 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क को आल इन वन केटेगरी के पार्क के रूप में तैयार किया गया है। यह अपने तरह का यूपी का पहला पार्क है। इसमें एडवेंचर पार्क, आर्केड जोन, बीआर पार्क, इंफ्लेटेबल पार्क और एम्यूजमेंट पार्क को सम्मिलित किया गया है। इन पार्कों में जिपलाइन साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, मिनी बंजी जंपिंग, झूलों, राइडिंग, मल्टीप्लेयर वीआर सहित कई प्रकार के मनोरंजक, रोमांचक गेम्स का आनंद उठाया जा सकता है। इस कार्निवाल पार्क के पहले जेएसआर द्वारा यहां संजीवनी वाटिका और फूड पार्क भी विकसित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here