रविवार, 23 मार्च 2025 के मुख्य सामाचार
🔸हरियाणा के बहादुरगढ़ में मकान के अंदर भयंकर धमाका, 4 लोगों की मौत, फर्श की टाइल तक उखड़ी🔸नकदी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया वीडियो, जस्टिस वर्मा के घर चार-पांच बोरियों में भरे मिले थे अधजले नोट🔸CJI ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए किया कमिटी का गठन, नहीं कर सकेंगे न्यायिक कार्य🔸Mehul Choksi: बेल्जियम में पत्नी के साथ रह रहा है भगोड़ा बिजनेसमैन मेहुल चोकसी, मीडिया रिपोर्ट में बड़ा दावा🔸नौसेना का स्वदेशी फ्रिगेट ‘तवस्या’ गोवा शिपयार्ड में लॉन्च, अत्याधुनिक हथियार प्रणाली से लैस🔸चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं, श्रीलंका में चीन में बना एक और विमान ध्वस्त; सुरक्षा पर उठे सवाल🔸सुशांत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट🔸दिशा सालियान केस,बीजेपी नेता नारायण राणे का उद्धव पर आरोप:बोले- उदव ठाकरे ने कहा था कि उनके बेटे आदित्य का नाम इस केस में न घसीटूं🔸परिसीमन पर तमिलनाडु समेत 5 राज्यों के CM की बैठक:स्टालिन बोले- हमारी पहचान खतरे में पड़ जाएगी, संसद में सीटें कम नहीं होनी चाहिए🔸आरयूएफसी और जर्मन फुटबॉल क्लब के बीच करार, राजस्थान के खिलाड़ी जर्मनी में लेंगे कोचिंग🔸बिहार में राजनीतिक गलियारों में चरम पर पोस्टर वॉर : राजद ने नीतीश को लेकर लगाया पोस्टर, लिखा- ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ 🔸बैंक यूनियंस ने 24 व 25 मार्च को बैंककर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को स्थगित🔸सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का दौरा हिंसा से पीड़ित मणिपुर के लोगों को पहुंचाएगा राहत: न्यायमूर्ति कोटिश्वर सिंह🔸बिहार: गोपालगंज में नियुक्ति में अनियमितता के आरोप में 33 शिक्षक सेवा से बर्खास्त🔸इजराइली हवाई हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत🔸त्रिपुरा: कोकबोरोक लिपि के मुद्दे पर छात्र संगठन ने अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल शुरू की🔸द कारवां की पत्रकार जतिंदर कौर तूर को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला पत्रकार के लिए मिला चमेली देवी जैन सम्मान🔸मेरठ हत्याकांड: उस रात सौरभ के कटे हाथ-पैर के पास सोई थी मुस्कान, साहिल ने बैठकर किया था नशा🔹KKR vs RCB Highights: विराट और सॉल्ट की साझेदारी से आरसीबी ने जीता पहला मैच, केकेआर को सात विकेट से हराया *1* RSS अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बांग्लादेश पर प्रस्ताव पारित, कहा- हिंदुओं का उत्पीड़न मानवाधिकारों का उल्लंघन; लगातार भारत विरोधी बयानबाजी आपसी संबंधों के लिए नुकसानदायक *2* भारत विरोधी बयानबाजी गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, RSS की बांग्लादेश को चेतावनी,RSS ने कहा- बांग्लादेश के हिंदू हमारी जिम्मेदारी, मोदी सरकार के प्रयासों से संघ संतुष्ट *3* ‘दुनिया टैरिफ युद्धों से जूझ रही, हमें विकसित करने होंगे व्यापक ऊर्जा संबंध’, अर्थव्यवस्था पर बोले जयशंकर *4* जयशंकर ने आगे कहा कि भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था को एक समग्र रणनीति की आवश्यकता है। भारत उन कुछ देशों में से है जो रूस और यूक्रेन, इस्राइल और ईरान, लोकतांत्रिक पश्चिम, वैश्विक दक्षिण, ब्रिक्स और क्वाड के साथ एक साथ जुड़ सकते हैं। जबकि ब्रिक्स भारत समेत प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह के बीच सहयोग के लिए एक मंच है, क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच एक कूटनीतिक साझेदारी है *5* ‘लोग नहीं, नेता होते हैं जातिवादी’, गडकरी बोले- जातिगत भेदभाव को खत्म होना चाहिए,उन्होंने कहा कि इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा पिछड़ा है। सामाजिक असमानता को खत्म करने की आवश्यकता है। जातिगत भेदभाव को खत्म होना चाहिए। इसकी प्रक्रिया ”स्वयं से” शुरू होनी चाहिए *6* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को जाति को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की आलोचना की और तर्क दिया कि वास्तविक सामाजिक उत्थान के बजाय चुनावी लाभ के लिए कृत्रिम रूप से विभाजन पैदा किया जाता है। *7* गडकरी ने इस पर जोर देते हुए गडकरी ने कहा कि सच्चे नेतृत्व के लिए पोस्टर या विज्ञापनों की जरूरत नहीं होती। राजनीति को आत्म-प्रचार के बजाय समाज सेवा पर आधारित होना चाहिए। नेता चुनावी लाभ के लिए अपने समुदायों को अधिक पिछड़ा साबित करने की होड़ में लगे हैं। *8* सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में मिले कैश का वीडियो किया सार्वजनिक, जले हुए नोटों की दिख रही गड्डियां *9* JPC: ‘इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, गरीबों और महिलाओं को मदद मिलेगी, वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले किरेन रिजिजू *10* महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की तरफ से इफ्तार पार्टी के दौरान दिए गए बयान पर भाजपा सांसद नारायण राणे ने तंज कहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अजित पवार ने आंखें जांचने का नया धंधा शुरू कर दिया है। *11* नागपुर हिंसा के बाद सुधर रहे हालात, कई इलाकों में राहत; कुछ में अभी भी सख्त निगरानी *12* परिसीमन के बहाने DMK की अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर नजर, सीतारमण ने सीएम स्टालिन पर साधा निशाना *13* राजस्थान दौसा जिले में मंदिर में हत्या, पुजारी ने ली पुजारी की जान; आरती के दौरान चाकू घोंपकर मार डाला, बताया जा रहा है कि मंदिर में वर्चस्व को लेकर दोनों पुजारियों के बीच झगड़ा हुआ था, पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है *14* राजस्थान में चितौड़गढ़ स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में इस बार डेढ माह के भंडार एवं भेंट कक्ष में 29 करोड़ रुपए से अधिक की चढ़ावा राशि निकली है,जो इस अवधि का नया रिकॉर्ड है, इसके अलावा भक्तों ने सोना – चांदी भी भेंट किए *15* ‘बिहार की जनता चाहती है बदलाव, नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं’, बोले प्रशांत किशोर ➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा आज ,आज 11 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम,11.30 बजे चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे,कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी,12 बजे सरसैयाघाट में समीक्षा बैठक करेंगे CM,जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक करेंगे,2 बजे बिठूर महोत्सव के लिए रवाना होंगे सीएम,बिठूर महोत्सव के प्रतिभागी कलाकारों का सम्मान,आज सम्मान कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल होंगे ,1,302 उद्यमियों को 5.42 करोड़ का ऋण वितरण करेंगे,329 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र देंगे,मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को राशि,127 लाभार्थियों को 6.35 करोड़ की सहायता राशि देंगे सीएम ➡अयोध्या -SDM सोहावल मुर्दाबाद के लगे नारे ,जिला अस्पताल के सामने लोगों ने शव रखा,धरने पर बैठे मृतक शिवम यादव के परिजन ,मृतक सोहावल तहसील में काम करता था,एसडीएम पर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप,ऑफिस में बेइज्जत कर उसका सर मुड़वाया-परिजन,एसडीएम सोहावल के खिलाफ जमकर नारेबाजी ,एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह के खिलाफ धरना,सांसद अवधेश प्रसाद भी पहुंचे, भारी पुलिस बल तैनात ➡लखनऊ-प्रदेश में 2 आईपीएस के हुए ट्रांसफर,राजेश एस पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट परिक्षेत्र बांदा,राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर बने ➡लखनऊ-सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम,डॉक्टर राममनोहर लोहिया की जयंती आज,आज अखिलेश यादव प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे,राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे,10 बजे सपा प्रमुख प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे,शाम चार बजे होटल ताज में महिला सम्मान समारोह,समारोह में अखिलेश यादव होंगे मुख्य अतिथि,सांसद डिंपल यादव भी कार्यक्रम में रहेंगी मौजूद,महिला सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह करेंगी अध्यक्षता ➡दिल्ली-जस्टिस यशवंत वर्मा के घर रुपए मिलने का मामला,रुपयों के जखीरे का वीडियो जारी हो गया है,सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर वीडियो जारी किया गया,स्टोर में पैसा भरा दिखा, जिसमें अधिकांश नोट जले,जस्टिस वर्मा पर शिकंजा कसा, वीडियो देश में वायरल,इलाहाबाद हाईकोर्ट में वर्मा के कारनामों की बड़ी चर्चा,जस्टिस वर्मा बेहद विवादित जज, दिल्ली हाइकोर्ट में हैं तैनात ➡चित्रकूट -2011 बैच के IPS राजेश एस. का तबादला,चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा के डीआईजी बने ➡अयोध्या -एसडीएम सोहावल के लिपिक की मौत का मामला,सड़क हादसे में शिवम यादव की हुई थी मौत ,परिजनों का एसडीएम सोहावल पर प्रताड़ना का आरोप,जिला अस्पताल के सामने शव को रखकर रोड किया जाम,धरने पर बैठे परिजन एसडीएम पर कार्रवाई को लेकर अड़े,डीएम चंद्र विजय सिंह, एडीएम सिटी, एसपी देहात मौके पर पहुंचे,परिजनों को दिया आश्वासन, मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए,डीएम चंद्र विजय सिंह की बात को मानकर धरना समाप्त हुआ ➡कौशाम्बी -अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत ,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार,कोखराज थाना के मलाका हाईवे की घटना ➡जालौन-कार चालक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर,टक्कर मारते ही अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार,हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत,कार सवार 1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,हादसे के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार,राहगीरों ने एम्बुलेंस से सभी को पहुंचाया अस्पताल,डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर 1 को जिला अस्पताल भेजा,कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के पास का हादसा