जनसंख्या नियंत्रण की हमें सजा न मिले, परिसीमन को लेकर चेन्नई में एकजुट हुआ विपक्ष, CM स्टालिन ने केंद्र पर साधा निशाना
नई दिल्ली। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके ने परिसीमन के मुद्दे को लेकर आज (22 मार्च) राज्यों की पहली बैठक बुलाई। इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि है कि यह बैठक एक आंदोलन की शुरुआत है जो निष्पक्ष परिसीमन हासिल करने के लिए देश के भविष्य को आकार देगा।इस बैठक में कई राज्यों से मुख्यमंत्री शामिल होंगे।