सीएम योगी के अगुवाई में निकलेगी होलिका दहन की शोभायात्रा
गोरखपुर। 13 मार्च 2025 को सायंकाल 3 बजे श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति पाण्डेहाता से परंपरागत तरीके से निकाली जाएंगी। भक्त प्रहलाद की भव्य शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ होगें एवं साथ में कालीबाड़ी के महंत रवींद्र दास, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह रहेंगे उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष विपिन पटवा व महामंत्री रामप्रकाश गुप्ता ने दिया।
समिति के विजय पटवा ने बताया कि सबसे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत किया जाएगा उसके बाद अतिथियों का उध्बोधन होगा तत्पश्चात गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा भक्त प्रहलाद की आरती कर फूल और अबीर गुलाल की होली खेल कर शोभायात्रा का शुभारंभ होगा।