जम्बू कश्मीर विधानसभा चुनाव दूसरा चरण- मतदान को लेकर गजब का उत्साह
पोलिंग बूथ पर लगी रही लंबी कतारें
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहा विधानसभा चुनाव
दूसरे चरण मे 26 सीटों पर 25 लाख मतदाता, 239 प्रत्याशी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए 26 सीटों पर आज शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। इन 26 सीटों पर कुल 239 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनावी रण में कई दिग्गज भी ताल ठोके हैं जिसमें प्रमुख रूप से नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंदर रैना हैं।
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 3502 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस चरण में करीब 25 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के लिए जम्मू संभाग के तीन और कश्मीर घाटी के तीन जिलों में वोटिंग जारी है।
हम 10 साल से चुनाव का इंतजार कर रहे थे- नेकां के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम 10 साल से चुनाव का इंतजार कर रहे थे। चुनाव का पहला चरण अच्छा रहा। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह भागीदारी भारत सरकार के कारण नहीं है, यह भारत सरकार द्वारा किए गए हर काम के बावजूद है। उन्होंने लोगों को अपमानित किया है, और सरकार की सभी मशीनरी ने लोगों को हिरासत में लिया है और उन्हें परेशान किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मतदान करने की अपील- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि जम्मू-कश्मीर बदलाव के मुहाने पर है। आज, जबकि 26 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आने का आह्वान करता हूं। उन्होंने कहा कि जब आप ईवीएम पर वोटिंग का बटन दबाएं तो ये जरूर सोचें कि आपका एक दशक गद्दारी में कैसे बर्बाद हो गया। इतिहास में पहली बार किसी राज्य को डाउनग्रेड कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। व्यापक बेरोजगारी और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है, भूमि अधिकार और सामाजिक न्याय के मुद्दे प्रचलित हो रहे हैं। सकारात्मक बदलाव के लिए वोट आपका भविष्य सुरक्षित करेगा और बेलगाम कल्याण की गारंटी देगा। आपका एक वोट आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करेगा। मैं पहली बार मतदाताओं का हार्दिक स्वागत करता हूं, जो बेहतर भविष्य की आशा रखते हैं। खरगे ने कहा कि ये चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हैं और आइए हम उस बदलाव को लाने के लिए लोकतंत्र की शक्ति का उपयोग करें।
आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लिए वोट करें- जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण में मतदान के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से आतंकवाद मुक्त व विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। एक ऐसी सरकार के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य, वंचितों व महिलाओं के अधिकार व यहां के विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करे। आज लोकतंत्र को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए वोट करें।