गोरखपुर में ‘बंटी-बबली’, नकली रख असली आभूषण लेकर फरार
बरगदही गुलहरिया मे ज्वेलरी शॉप में हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में दोनों को स्कूटी से जाते दिखे
पुलिस जालसाजों की पहचान में जुटी
गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र में बरगदही चौराहे पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे महिला व पुरुष नकली आभूषण दे असली लेकर फरार हो गए। जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और जांच के दौरान स्कूटी से जाते हुए दोनों का फुटेज सीसी कैमरे में कैद मिला है। पुलिस जालसाजों की पहचान में जुटी है।
गौरतलब है कि बीते 29 जुलाई की रात इसी दुकान का शटर तोड़कर नकाबपोश बदमाश तिजोरी उठा ले गए थे। केस दर्ज करने के बाद पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय निवासी विशाल वर्मा ने पुलिस को बताया कि लोहा सिंह चौराहे पर शिवशंकर त्रिपाठी के मकान में जय मां दुर्गा नाम से उनकी ज्वेलरी की दुकान है। दोपहर में उनकी दुकान पर दो ग्राहक जेवरात देख रहे थे। इसी बीच एक स्कूटी पर सवार एक महिला और एक पुरुष पहुंचे। महिला के कहने पर उन्होंने उसे जेवर दिखाया। इस दौरान वह दूसरे ग्राहकों से बातचीत लग गए। तभी महिला ने दस अदद जेवर बदल कर गीलट रख दिया और सोने का लेकर बाहर निकली। जहां स्कूटी लेकर पहले से खड़े पुरुष के साथ बैठकर भटहट की ओर फरार हो गये।