एनकाउंटर- दो अपहरणकर्ताओं लगी गोली, तीन गिरफ्तार

0
85

एनकाउंटर- दो अपहरणकर्ताओं लगी गोली, तीन गिरफ्तार

जल निगम कर्मी व जेई के पूर्व चालक ने रची अपहरण की पटकथा

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है कांबिंग के दौरान तीसरे बदमाश को गिरफ्तार किया

मेरठ। जल निगम के अवर अभियंता महबूब से मोटी रकम वसूलने के लिए बेटी मायशा को अगवा कर लिया गया। जेई के पूर्व चालक आकाश ने अपने साले अजय और दोस्त राजू के साथ मिलकर अपहरण की प्लानिंग की थी। राजू भी जल निगम में जेई की कार का चालक है।

बच्ची को छोड़ने के बाद देर रात तीनों ही आरोपित नौचंदी ग्राउंड में छिपे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर तीनों की घेराबंदी की, जवाबी फायरिंग में आकाश और राजू के पैर में गोली लग गई। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि अजय को भी गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here