दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस में प्रसव पीड़ा, सहयात्री मेडिकल छात्र ने कराया प्रसव 

0
85

दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस में प्रसव पीड़ा, सहयात्री मेडिकल छात्र ने कराया में प्रसव 

 

टीटीआई का सराहनीय कदम 

माँ ज्योति व नवजात सुरक्षित 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी 

आर त्रिपाठी

गोरखपुर। यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के निरन्तर प्रयासरत है। बीते 21 जुलाई को नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस में एक महिला यात्री श्रीमती ज्योति आनन्द एसी कोच में यात्रा कर रही थी। अचानक प्रसव पीड़ा होने पर टीटीआई को सूचना दी जिसके प्रयास से ट्रेन में यात्रा कर रहे मेडिकल छात्र ने मदद कर प्रसव कराया।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुढ़वल एवं जरवल रोड स्टेशनों के बीच में श्रीमती ज्योति आनन्द को प्रसव पीड़ा महसूस हुई। आपने इसकी जानकारी टी.टी.आई. को दी।

टी.टी.आई. ने तत्काल कार्यवाही करते हुये नियंत्रण कक्ष को सूचना दी तथा उसी कोच में यात्रा कर रहे बर्थ सं. 42 से एक मेडिकल विद्यार्थी एवं बर्थ सं. 45 पर यात्रा कर रही महिला यात्री श्रीमती दिव्या सरकारी को बुलाकर महिला यात्री के प्रसव में मदद ली।

उन्होंने बताया कि टी.टी.आई. ने वाणिज्य नियंत्रण कक्ष से गोंडा में मेडिकल रिलीफ की माँग की। मैजापुर एवं कठोला स्टेशनों के मध्य एक बच्चे को जन्म हुआ। गोंडा में डाॅक्टर ने आकर जच्चा-बच्चा की देखभाल की, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्होंने रेल कर्मचारियों एवं रेलवे प्रणाली के लिये आभार प्रकट किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here