नरेंद्र मोदी 1.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते, फिर भी क्यों टेंशन में BJP?

0
105

नरेंद्र मोदी 1.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते, फिर भी क्यों टेंशन में BJP?

वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2024 के देश की सबसे हॉट सीटों में से एक वाराणसी सीट का परिणाम आ चुका है। इस बार नरेंद्र मोदी को यहां से तीसरी बार भारी वोटों से जीत मिली हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर आखिरी यानी सातवें चरण में मतदान संपन्न हुआ था। आज (मंगलवार को) मतगणना में इस सीट से शुरुआती रुझानों में नरेंद्र मोदी पीछे चल रहे थे। हालांकि बाद में वह कांग्रेस प्रत्याशी को पछाड़ते हुए डेढ़ लाख से अधिक वोटों से इस सीट पर विजयी हुई।

क्यों बढ़ गई है BJP के टेंशन?- बीजेपी के लिए चिंता की बात यह है कि नरेंद्र मोदी जैसी शख्सियत के वोटों में गिरावट देखी गई है। पीएम के सियासी कद के अनुसार उनकी जीत कमतर आंकी जा रही है। इस बार जीत का अंतर 1 लाख 52 हजार 513 वोट था। वहीं 2019 के चुनाव में यह अंतर चार लाख से ज्यादा का था।

पीएम मोदी के खिलाफ इंडी गठबंधन के अजय राय थे मैदान मे- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी से इस बार भी नरेंद्र मोदी चुनावी रण में उतरे। वहीं उनके खिलाफ इंडी गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मैदान में रहे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे और तीसरा मुकाम हासिल किया था। उन्हें 7.34 फीसदी वोट मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here