Swati Mliwal Assault Case बिभव गिडगिरता रहा प्लीज मुझे गिरफ्तार मत कीजिए…

0
144

Swati Mliwal Assault Case बिभव गिडगिरता रहा प्लीज मुझे गिरफ्तार मत कीजिए…

बीती रात से ही दिल्ली पुलिस के संपर्क में था बिभव

पुलिस मिलने के बहाने की सम्पर्क किया गिरफ़्तार

बोला- मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मारपीट मामले में गिरफ्तार किया है। बिभव को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है। पुलिस के अनुसार घटना से बाद से विभव सीएम आवास के अंदर ही रह रहे। शुक्रवार की रात से इन्होंने जमानत के चक्कर में खुद ही पुलिस अधिकारी को कॉल कर बात करना शुरू कर दिया था।

पुलिस के अनुसार बिभव यह कह रहे थे कि मैं जांच में आप लोगों को पूरा सहयोग करूंगा। आप मुझे गिरफ्तार नहीं कीजिए। दरअसल, इनके खिलाफ जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, उनमें अधिकतम सात साल की सजा के प्रावधान है। ऐसे में पुलिस अधिकारी पर यह निर्भर करता है कि आरोपित को गिरफ्तार किया जाए अथवा नहीं।

बातचीत के बहाने बिभव की गिरफ्तारी- पुलिस के मुताबिक, आज सुबह भी विभव से पुलिस अधिकारियों की बातचीत हुई। पुलिस ने बातचीत करने के बहाने उन्हें बिभव को मिलने के लिए बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें, पुलिस पहले बिभव से पूछताछ करेगी। फिर शाम तक तीस हजारी कोर्ट में पेश पर कस्टडी रिमांड लेगी।

पुलिस रिमांड के बाद केजरीवाल व उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here