लोकसभा चुनाव- देश में खिला पहला कमल, भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, भड़की कांग्रेस

0
228

भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध जीत पर भड़की कांग्रेस

राहुल गाँधी ने कहा “तानाशाह की असली सूरत एक बार फिर देश के सामने है”

जयराम रमेश ने MSME से जोड़ा कनेक्शन

गुजरात की सूरत लोकसभा सीटपर भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए

नई दिल्ली। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीते दो-तीन दिनों से जारी हाई वोल्टेज ड्रामा थम गया। वोटिंग से पहले ही इस सीट पर भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए। भाजपा की इस जीत पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए मैच-फिक्सिंग के प्रयास करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मालिकों और व्यापारिक समुदाय के गुस्से से डर गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सूरत लोकसभा सीट पर भी मैच फिक्सिंग का प्रयास किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि लोकतंत्र खतरे में हैं।

जयराम रमेश ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि सूरत जिला चुनाव अधिकारी ने तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर के सत्यापन में गलती पाए जाने के कारण सूरत लोकसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी के नामांकन को खारिज कर दिया। अधिकारी ने कांग्रेस के एक अन्य उम्मीदवार सुरेश पडसाला का नामांकन भी खारिज कर दिया, जिसके कारण कांग्रेस इस सीट पर बिना उम्मीदवार के रह गई।

राहुल गाँधी ने एक्स पर प्रतिक्रिया में पोस्ट किये कि “तानाशाह की असली ‘सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है!

जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है।

मैं एक बार फिर कह रहा हूं – यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।

सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा के मुकेश दलाल ने कहा, “हम विकसित भारत के लिए मत मांग रहे है, प्रधानमंत्री मोदी के काम पर मत मांग रहे है। आज देश में पहला कमल खिला है…कांग्रेस का फॉर्म खारिज हो गया और बाकि जो उम्मीदवार थे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत की कल्पना का साथ देकर अपना फॉर्म वापस ले लिया…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here