पहले चरण के मतदान मे पश्चिम बंगाल अब्बल बिहार फिसड्डी जानिए राज्यवार मतदाताओं का मतदान के प्रति रुझान

0
124

बस्तर में मतदान के दौरान धमाका, सीआरपीएफ अधिकारी घायल

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान छितपुट घटनाओं के साथ संपन्न

राजस्थान की 12 और उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुआ।

इसके अलावा तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ।

पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 77.57% मतदान हुआ तो वही बिहार में सबसे कम 46.32% मतदान हुआ।

कहां कितनी वोटिंग

तमिलनाडु: 62.02%

त्रिपुरा: 76.10%

यूपी: 57.54%

उत्तराखंड: 53.56%

पश्चिम बंगाल: 77.57%

नागालैंड: 55.79%

पुडुचेरी: 72.84%

राजस्थान: 50.27%

सिक्किम: 68.06%

एमपी: 63.27%

लक्षद्वीप: 59.02%

महाराष्ट्र: 54.85%

मणिपुर: 67.66%

मेघालय: 69.91%

अंडमान निकोबार: 56.87%

अरुणाचल प्रदेश: 63.44%

असम: 70.77%

बिहार: 46.32%

छग: 63.41%

जम्मू-कश्मीर: 65.08%

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में एक 102 वर्षीय महिला ने रेड्डीआर्चत्रम में अपना वोट डाला तमिलनाडु मे।

आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी सांसद और उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा बोले, “विभिन्न पहलुओं को उनके (भाजपा) द्वारा दबा दिया गया है। वे रोजगार, मुद्रास्फीति और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। बिना किसी मुद्दे के, हमारे सीएम ममता बनर्जी पर बार-बार हमले हो रहे हैं। इस बार हम बीजेपी को करारा जवाब देंगे, ऐसा जवाब जो न पहले देखा गया और न ही भविष्य में देखा जाएगा।

पूर्व मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर भाजपा नेता और मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, राज्यपाल ने एकदम सही कहा है। आज चुनाव के 3 घंटे के अंदर 198 शिकायतें चुनाव आयोग को मिलती हैं और सबसे ज्यादा शिकायत पुलिस के खिलाफ मिलती हैं। पुलिस निष्क्रिय है। ऐसा नहीं चल सकता।

मणिपुर के इंफाल में हंगामे के बाद रुका मतदान- इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया। मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया।

लोकसभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान दोपहर एक बजे तक लक्षद्वीप में सबसे कम 29.91% मतदान हुआ है। वहीं त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 53.04% मतदान की खबर रहा।

पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच चुनाव आयोग के पास 383 शिकायतें दर्ज– पश्चिम बंगाल में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद से चुनाव आयोग के पास कुल 383 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। कूचबिहार में 172, अलीपुरद्वार में 135 और जलपाईगुड़ी में 76 शिकायतें दर्ज हुई हैं। चुनाव आयोग की ओर से इनमें से 195 शिकायतों का निपटारा किया गया है।

चौंकाने वाला रिजल्ट देगा बिहार‘, बोले तेजस्वी यादव- पटना बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं। लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं। मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं। बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा।

कूचबिहार, पश्चिम बंगाल- केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, लोग बूथ तक ना जा पाएं, इसका प्रयास TMC कर रही है। TMC की आंखों में हारने का डर दिख रहा है। लोग TMC के गुंडो का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोग निश्चित रूप से हिंसा का जवाब अपने वोट के माध्यम से देंगे।

अनुराग ठाकुर ने युवाओं से की बड़ी संख्या में मतदान की अपील- दिल्ली केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे युवा आबादी वाला देश है। 18 साल से ज्यादा आयु के युवाओं से मैं इतना ही कहूंगा कि वोट करें और एक मज़बूत सरकार चुनें। पहला वोट देश के लिए विकसित भारत के लिए वोट करें। भाजपा 400 पार करेगी और कांग्रेस 40 के लिए संघर्ष करेगी।

बस्तर में मतदान के दौरान धमाका, सीआरपीएफ अधिकारी घायल- बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वर आईईडी विस्फोट किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस धमाके में सीआरपीएफ अधिकारी घायल हो गए।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने वोटिंग को लेकर कही ये बात- नागपुर- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, यह लोकतंत्र का महोत्सव है और इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना सभी के लिए आवश्यक है और निश्चित रूप से लोग बड़े पैमाने पर मतदान करेंगे…।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम​ ने की बस्तरवासियों से 100% मतदान की अपील- रायपुर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कहना है, “बस्तर में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है। मैं बस्तर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील करता हूं। बस्तर में मतदान प्रतिशत 100% होना चाहिए…।”

दुनिया की सबसे छोटी महिला ने नागपुर में डाला वोट- महाराष्ट्र दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने आज नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

बोले नड्डा- ‘बढ़-चढ़कर करें मतदान’,- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, “आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। मेरा सबसे निवेदन है कि सभी लोग बढ़-चढ़ कर इस महाउत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सब लोग चुनाव में मतदान में आवश्य भाग लें।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया मतदान- राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर में किया मतदान
जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्री और उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। कांग्रेस ने इस सीट से चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है।

अभिनेता कमल हासन ने चेन्नई में किया मतदान- तमिलनाडु अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के कोयम्बेडु में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार में डाला वोट- योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा कि हम आज लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं। हर किसी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। आप किसी को भी वोट दे सकते हैं, लेकिन वोट डालना महत्वपूर्ण है। गडकरी ने कहा कि मुझे 101 फीसद विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने किया मतदान
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल पूर्व के लुवांगसांगबाम ममांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here