अब से थोड़ी देर में लागू हो सकता है CAA

0
127

अब से थोड़ी देर में लागू हो सकता है CAA

केंद्र सरकार जारी कर सकती है अधिसूचना!

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना आज जारी हो सकती है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि आज शाम तक सीएए के नियमों को लेकर अधिसूचना जारी की जा सकती है

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होना केंद्र सरकार का बड़ा फैसला होगा

सीएए के लिए नियमावली और ऑनलाइन पोर्टल तैयार है लेकिन आधिकारिक घोषणा बाकी है

नई दिल्ली (डेक्स)। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना अब से थोड़ी देर में जारी हो सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि आज शाम तक सीएए के नियमों को लेकर अधिसूचना जारी की जा सकती है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होना केंद्र सरकार का बड़ा फैसला होगा।
बता दें कि आने वाले कुछ ही दिनों में आगामी लोकसभा चुनावों की घोषणा हो सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा देश में नागरिकता संशोधन कानून के लिए अधिसूचना जारी करना मास्टर स्ट्रोक होगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देश में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू हो जाएगा।

सीएए कानून कब पारित हुआ- दिसंबर 2019 में पारित हुआ था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका है क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अधिसूचित किया जाना है।

CAA के अनुसार किसे मिलेगी भारतीय राष्ट्रीयता– सीएए नियम जारी होने के बाद जो लोग बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे केवल उन्हें ही केंद्र सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीयता दी जाएगी।

CAA में कौन से धर्म शामिल हैं- CAA में छह गैर-मुस्लिम समुदायों हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी शामिल हैं। इन्हें केवल भारतीय नागरिकता तब ही मिल सकती है, जब इन्होंने 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में शरण ली हो।

CAA को लेकर अमित शाह ने कही बड़ी बात- हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सीएए का कार्यान्वयन कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि यह देश का कानून है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर केंद्र पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here