महापौर एकादश ने चौका लगा कर 6 विकेट से मैच जीता

0
126

महापौर एकादश ने चौका लगा कर 6 विकेट से मैच जीता

*नगर आयुक्त एकादश ने 143 रन बनाकर 144 रन का लक्ष्य दिया था महापौर एकादश ने अंतिम ओवर के पहले गेंद में चौका मार कर 6 विकेट से मैच जीत लिया*

*नगर आयुक्त एकादश से नगर आयुक्त ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए*

 

*महापौर एकादश से अभिषेक ने 121 रन बनाकर जल कल जीएम राधवेद्र ने 67 रन बनाए*

*मैन ऑफ द मैच पार्षद अभिषेक पासवान वेस्ट बालर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल बेस्ट प्लेयर अप सभापति धर्म देव चौहान चुने गए*

 

गोरखपुर । मैत्री क्रिकेट मैच महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बीच सेंटरडियूज डिग्री कॉलेज क्रिकेट मैदान पर खेला गया 15 15 ओवर के मैच में महापौर एकादश ने 143 रनों का पीछा करते हुए 15 वे ओवर के पहले बाल पर चौका मार कर महापौर एकादश ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। मुख्यअतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज मैत्री महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बिच खेले गए मैच में टॉस नगर आयुक्त एकादश ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ऑपनिग पर उतरे जल कल जीएम राधवेद्र अवर अभियंता धीरज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन साझेदारी रही रही जीएम जल कल ने 67 रन बना कर आउट हुए नगर आयुक्त नाट आउट 14 रन बनाए पन्द्रह ओवर पर पूरी टीम नगर आयुक्त एकादश ने दो विकेट खो कर 143 रन बना कर 144 रनो कॉल लक्ष दिया था महापौर एकादश के तरफ से अभिषेक अजय की जोड़ी सस्ते में निपट गई थी लेकिन अभिषेक और रणजीत सिंह जुगनू की जोड़ी ने मैच का रुख ही पलट दिया अभिषेक ने 123 रन की पारी खेल कर मैच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया अंतिम ओवर के पहले बॉल पर चौका मार कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पार्षद अभिषेक वेस्ट बालर नगर आयुक्त वेस्ट फिल्डर पार्षद धर्मदेव चौहान को दिया गया। महापौर के तरफ से महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, पार्षद मनु जायसवाल, जियाउल इस्लाम, अजय राय, रणजीत सिंह जुगनू, विश्वजीत त्रिपाठी, शशांक सोनकर, अजय ओझा, धर्म देव चौहान, बिजेंद्र अग्रहरी, अभिषेक मिश्रा, विवेक मिश्रा,
नगर आयुक्त टीम से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह मणि भूषण त्रिपाठी संजय चौहान राघवेंद्र धीरज इंद्र प्रकाश संजय विकास सिंह रवि सिंह ने मैच खेलकर अपना अहम योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here