हेमा व धर्मेंद्र ने ऐसे मनाया क्रिसमस
पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों संग स्माइल के साथ पोज देते दिखे धर्मेंद्र
नई दिल्ली (डेक्स)। बीते दिन पूरी दुनिया ने क्रिसमस का त्योहार मनाया। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी क्रिस्मस के रंग में नजर आए। इस दौरान कईं सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर अपने झलक भी शेयर की। वहीं ईशा देओल ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कईं प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। ईशा ने अपनी इन तस्वीरों से ये भी खुलासा किया कि इस बार उन्होंने क्रिसमस का त्योहार अपने पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी संग मनाया है।
ईशा देओल ने इस साल क्रिसमस फेस्टिवल अपने पिता धर्मेंद्र, मां हेमा मालिनी और बहन अहाना देओल के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।फोटोज में ईशा प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ ब्लू पैंट और क्रिसमस कैप पहने नजर आईं। वहीं फेस्टिवल की थीम से मैच करने के लिए धर्मेंद्र ने लाल शर्ट पहनी थी और कैप भी लगाई है। धर्मेंद्र को क्रिसमस की बधाई उनकी दूसरी पत्नी बालीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने प्यारी सी किस लेकर दिया।
ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पिता धर्मेंद्र, मां हेमा मालिनी और बहन अहाना संग भी एक प्यारी तस्वीर शेयर की, फोटो में हेमा भी रेड आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं अहाना इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आईं। पूरी फैमिली हैप्पी मूड में दिख रही है।
ईशा ने कुछ और तस्वीर भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में वे अपने पिता धर्मेंद्र संग नजर आ रही हैं। जहां धर्मेंद्र कुर्सी पर बैठे हैं वहीं ईशा उनके पीछे खड़ी हुई हैं और उनके पिता ने उनके दोनों हाथ पकड़े हुए हैं, दूसरी तस्वीर में ईशा देओल अपने पिता संग कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। पिता-बेटी की जोड़ी ने देओल के नाम की क्स्टमाइज्ड कई गई सैंटा कैप भी पहनी हुई है।
ईशा द्वारा शेयर की गई क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर उनके सौतेले भाई बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है।
बतादे कि हेमा- धर्मेंद्र की दो बेटिया हैं ईशा और अहाना। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 1970 में हुई थी जब वे अपनी फिल्म तुम हसीं मैं जवां की शूटिंग कर रहे थे। फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद थी। लेकिन जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया तो हेमा के माता-पिता इसके खिलाफ थे।
दरअसल धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। बावजूद इसके इस जोड़े ने काफी मुश्किलों के बाद शादी कर ली।