एक दिया शहीदों के नाम
12 हज़ार दीयों से जगमग हुआ भीम सरोवर , देश भक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ मुक्ताकाशी मंच
अनिल त्रिपाठी
गोरखपुर. गोरखनाथ मंदिर एवं भोजपुरी एसोशियेसन ऑफ़ इंडिया “भाई” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दीपोत्सव एवं अमर शहीदों को समर्पित “ एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 11.000 दीप जलाकर देश के अमर शहीदों को याद किया गया। एक दिया जलाकर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की शुभारंभ किया साथ में योगी कमलनाथ, योगी सोमनाथ, आचार्यअरविंद चतुर्वेदी उपस्थित रहे ।
गोरखनाथ मंदिर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि को गोरखपुर की मशहूर टेराकोटा की मूर्ति भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी एवं संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव द्वारा भेंट किया गया , इसके पश्चात राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में शहीदों की याद में बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया, परी अग्रवाल ने बहुत ही भाव पूर्ण देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया तत्पश्चात एस एस एकेडमी के बच्चों द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट रामलीला की प्रस्तुति की गई.
सभ्यता कश्यप द्वारा प्रस्तुत दुल्हन चली तीन रंग की ….. श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । पंखुड़ी श्रीवास्तव के निर्देशन में बहुत ही भावपूर्ण भगवान राम पर बहुत ही भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया , अखिल डांस ग्रुप द्वारा भी दीपावली के अवसर पर भगवान राम के अयोध्या आगमन पर सुंदर प्रस्तुति दी गई ।विं ध्याचल आज़ाद एवं ग्रुप द्वारा फरुवाही लोक नृत्य की सभी ने खूब सराहना की । कार्यक्रम का सफल संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया ।
इस अवसर पर पुष्पदंत जैन, कनक हरि अग्रवाल, डॉ सुरेश , प्रगति श्रीवास्तव , अंजना लाल, उमेश श्रीवास्तव , सत्यब्रत लाल , अनूप श्रीवास्तव , मनीष अग्रवाल , उमेश अग्रहरी , सुभाष दुबे , प्रमिला दुबे , सीमा राय, निशी अग्रवाल,अंजना राजपाल,सारिका राय,अविका श्रीवास्तव , अफ़रोज़ आलम, सुभम् जयसवाल उपस्थित रहे