मिशन शक्ति के तहत एनसीसी ने निकाली रैली
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित 102 यूपी बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा मिशन शक्ति के तहत रैली निकाल कर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वालंबन का संकल्प लिया गया।
रैली का नेतृत्व एनसीसी ऑफिसर हरीकृष्ण और सीटीओ डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ हरिकृष्ण ने कहा कि देश व समाज में नारी का योगदान सभी के लिए प्रेरणादायक है। रैली में सागर जायसवाल, मोती लाल, अमित चौधरी, प्रियेश राम त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह, खुशी गुप्ता, अंशिका, प्रीति शर्मा, साक्षी, अमृता, गौरी कुशवाहा, निकिता, अनुष्का, ऋतु मौर्या, चांदनी निषाद, संजना शर्मा, पूजा सिंह, अभिषेक, सागर यादव, आदित्य विश्वकर्मा, कृष्णा त्रिपाठी, आदर्श मौर्या, हरयश्व साहनी, आशुतोष मणि त्रिपाठी आदि ने नारी सम्मान के उदघोष से जन-जन को जोड़ने का संकल्प लिया।