अंधेरे में टॉर्च जलाया तो कमरे में सामने निर्वस्त्र खड़ा मिला यह शख्य
जो हुआ वो कल्पना से परे
मधुपुर में मानवता व भरोसे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना
प्राथमिकी दर्ज, अकेली बहू को उसके ही चचिया ससुर ने बनाया हवस का शिकार
झारखंड (मधुपुर/देवघर)। मधुपुर में मानवता व भरोसे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। इस घटना को पिता तुल्य चचिया ससुर ने अंजाम दिया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अपने भाई के बहू को चचिया ससुर ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। इस घिनौनी घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है।
यह घटना बुधवार की रात पाथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है। दर्ज एफआईआर के अनुसार पांच माह पूर्व ही महिला की शादी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने तुरंत मामले की जांच प्रारंभ कर दिये है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए देवघर भेजा गया। अब पुलिस पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराने में जुटी है। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से वह ससुराल में रह रही है, उसकी सास बीमार है। सास की बीमारी की वजह से उनकी देखभाल के लिए उसका पति रात में अपनी मां के साथ ही कमरे में था, जबकि वह अपने कमरे में अकेली सोई थी। उसके कमरे में अंधेरा था। इसी का फायदा उठाकर चचिया ससुर ने कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अंधेरे में जब पीड़िता ने टॉर्च जलाया तो देखा चचिया ससुर कमरे में मौजूद था। चचिया ससुर को देखते ही वह चीखने-चिल्लाने लगी तो वह वहां से भाग निकला।
पीड़िता ने आरोपित के घर पहुंचकर जब घटना के बारे में जानकारी दी तो आरोपित की पत्नी व उसकी रिश्तेदार ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
इसके बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर आरोपित चचिया ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है।
मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करा दी गई है। आरोपित पीड़िता का रिश्तेदार है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही।