गोरखपुर मंडल में लक्ष्य के सापेक्ष यूरिया, डीएपी, एनपीके की उपलब्धता भरपूर
खाद के लिए अब नहीं होता विवाद
योगी सरकार ने दूर कर दिया उर्वरक संकट
गोरखपुर। अन्नदाता किसान अब खेती की अनिवार्य जरूरत खाद के लिए बिलकुल परेशान नहीं होते। योगी सरकार ने खाद की किल्लत दूर कर दी है। मांग से अधिक उपलब्धता से किसानों को न तो खाद के लिए समितियों पर न तो लाइन में लगने की आवश्यकता है और न ही ब्लैक में खरीदने की मजबूरी। मतलब यह कि अब खाद के लिए विवाद नहीं होता। गोरखपुर मंडल की ही बात करें तो खरीफ सीजन के लक्ष्य के सापेक्ष जुलाई माह में यूरिया की उपलब्धता 121 प्रतिशत, डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट) की 136, एनपीके (नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम) की 238 तथा एसएसपी (सिंगल सुपर फास्फेट) की 288 प्रतिशत रही।
एक दौर तक खाद के लिए मारामारी मची रहती थी। समितियों पर खाद का टोटा होता था तो कालाबाजारियों की चांदी रहती थी। समितियों पर जो खाद उपलब्ध भी होती थी तो उसके लिए किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। कई बार मारपीट और सिर फुटव्वल की स्थिति आन पड़ती थी। योगी सरकार ने खाद की समय रहते मांग के अनुरूप जिलेवार लक्ष्य निर्धारित करने के साथ ही पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराकर इस समस्या का समाधान कर दिया है। दो वर्ष पूर्व गोरखपुर में खाद कारखाना स्थापित होने के बाद यूरिया संकट का स्थायी समाधान हो गया है। यूरिया के अलावा अन्य उर्वरकों की भी भरपूर उपलब्धता से किसी को भी भटकना नहीं पड़ रहा।
कृषि विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो गोरखपुर मंडल के चारों जिलों में मांग के सापेक्ष उपलब्धता सरप्लस में है। खरीफ सीजन के जुलाई माह में गोरखपुर मंडल के सभी चार जिलों में यूरिया की उपलब्धता 150473 मीट्रिक टन की रही जबकि लक्ष्य 123870 मीट्रिक टन का ही था। डीएपी का लक्ष्य 28996 मीट्रिक टन का रखा गया और उपलब्धता 39402 मीट्रिक टन रही। एनपीके का लक्ष्य 9413 मीट्रिक टन का है और उपलब्धता 22371 मीट्रिक टन रही। इसी प्रकार एसएसपी की उपलब्धता 25663 मीट्रिक टन रही जबकि लक्ष्य 8912 मीट्रिक टन ही है। गोरखपुर जिले में यूरिया का लक्ष्य 21483 मीट्रिक टन रहा जबकि उपलब्धता 38052 मीट्रिक टन। यानी लक्ष्य का 177 प्रतिशत। इसी तरह डीएपी का लक्ष्य 4137 मीट्रिकटन और उपलब्धता (222 प्रतिशत) 9198 मीट्रिकटन, एनपीके का लक्ष्य 1235 मीट्रिक टन और उपलब्धता (421 प्रतिशत) 5203 मीट्रिक टन तथा सिंगल सुपर फास्फेट का लक्ष्य 3192 मीट्रिक टन व उपलब्धता (298 प्रतिशत) 9514 मीट्रिक टन रही।
*गोरखपुर मंडल में उर्वरक का लक्ष्य (जुलाई माह)*
गोरखपुर महराजगंज देवरिया कुशीनगर
यूरिया 21483 40446 20535 41386
डीएपी 4137 14718 3441 6700
एनपीके 1235 1998 2794 3386
एसएसपी 3192 2758 214 2748
*गोरखपुर मंडल में उर्वरक उपलब्धता (जुलाई माह)*
गोरखपुर महराजगंज देवरिया कुशीनगर
यूरिया 38052 44451 25098 42872
डीएपी 9198 10982 5871 13351
एनपीके 5203 6952 2805 7411
एसएसपी 9514 7742 1076 7331
(नोट : आंकड़े मीट्रिक टन में हैं)